संबलपुर, 2 अप्रैल, 2020: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोलानाथ शुक्ला ने कहा कि कोल इण्डिया की अग्रणी अनुषंगी कंपनी एमसीएल वित्तीय वर्ष 2020–21 में 173 मिलियन टन कोयला उत्पादन सुनिश्चित करने की योजना बनाई है । कोल इण्डिया लि0 को वर्ष 2024 तक 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य में एमसीएल अहम योगदान देगी ।
31 मार्च,2020 को वित्तीय वर्ष के परिसमाप्ति पर विवरण देते हुए सीएमडी श्री शुक्ला ने कहा कि एमसीएल ने वर्ष 2019-20 में कोयला उत्पादन 140.3 मिलियन टन, अधिभार विस्थापन (ओवर वर्डेन रिमूवेल) में 124.52 मिलियन क्यूबिक मीटर एवं कोयला आपूर्ति में 133.952 मिलियन टन किया है ।
चालू वित्तीय वर्ष में विशेषत: तालचेर कोयलांचल में नाना प्रकार की विषम परिस्थितियों में जूझते हुए एमसीएल ने नवम्बर, 2019 तक 13 प्रतिशत नकरात्मक विकास दर को पार करते हुए कोयला उत्पादन में वृद्धि दर्ज किया है ।
केंद्रीय और राज्य सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग से, एमसीएल ने बाधाओं से उबरते हुए कोयला उत्पादन और प्रेषण के नुकसान को भरपाई कर सका है ।
करोना महामारी संकट के बीच पूरे देश में तालाबंदी(लॉकडाउन) के समय भी हमारे कोयला खनिक राष्ट्र को निर्बाध रूप से कोयला ऊर्जा आपूर्ति की । इसके साथ ही हमारे कोल वारियर्स ने अथक परिश्रम जारी रखते हुए मार्च 30, 2020 को एक दिन में 10.82 लाख टन कोयला उत्पादन कर कोल इण्डिया में सर्वाधिक कोयला उत्पादन का रिकार्ड बनाया । इस उपलब्धि के लिए एमसीएल के सीएमडी श्री बी.एन.शुक्ला ने एमसीएल के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों व ठेका कर्मचारियों को वधाई दी ।
सीएमडी श्री शुक्ला ने यह भी कहा कि हमें भूमि संसाधनों और आवश्यक सांविधिक मंजूरी मिलने पर वर्ष 2021 में 173 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को जरूर हासिल कर सकेंगे ।