एनटीपीसी तापज विद्युत संयंत्र में कोरोना सतर्कता : थर्मल स्कैनिंग, सैनीटाईजर का छिडकाव, ग्रामीणों व प्रशासन को वितरित किए मास्क, सैनीटाईसर व राशन
सुंदरगढ़, 22/05: दर्लिपाली स्थित एनटीपीसी तापज विद्युत संयंत्र में कोरोना से सतर्कता के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. परियोजना कार्यालय में आनेवाले सभी कर्मचारियों की नियमित थर्मल स्कैनिंग की जाती है, साथ ही शारीरिक दुराव का पालन किया जाता है. हाथ धोने के लिए नियमित साबुन व सैनीटाईजर का इस्तेमाल किया जाता है. दर्लिपाली परियोजना कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मलेन में मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार सत्या ने यह सूचना दी. उन्होंने बताया की संयंत्र 1 मार्च को चालू हुआ, तथा 11 मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविद-19 को महामारी घोषित किया. इसकी खबर फैलते ही संयंत्र के ठेका कर्मचारियों में खौफ का माहौल बन गया तथा वह अपने घर जाने की तयारी करने लगे. पर उन्हें सही जानकारी देकर सचेतन किया गया एवं सुरक्षित परिवेश मुहैया करा कर जाने से रोका गया. फलस्वरूप संयंत्र चालू हुआ तो लगातार 76 दिनों तक चलता रहा, जो एक कीर्तिमान है.
कोरोना से मुकाबले के लिए सुंदरगढ़ जिला प्रशासन को 50 हजार व झारसुगुडा जिला प्रशासन को 50 हज़ार मास्क वितरित किए गए. इसके आलावा सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने इलाके की जनता में विराटन के लिए भी मास्क मुहैया कराये गए. लगभग 5 हज़ार ठेका श्रमिकों में राशन वितरित किए गए तथा पिछली 20 तारीख से दोबारा राशन वितरित किए जा रहे हैं. सुंदरगढ़ के वृद्धाश्रम व झारसुगुडा के लेप्रोसी केंद्र को भी राशन वितरित किए गए. जिला प्रशासन के अनुरोध पर सुंदरगढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में 2 सौ शैया का कोविद केयर अस्पताल तैयार किया गया, जिसका उद्घाटन विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 20 अप्रैल को किया. अब इस अस्पताल में और 4 सौ शैया बढ़ाने काम चल रहा है, जो 31 मई से पहले सम्पूर्ण हो जाएगा.
कोरोना से मुकाबले के लिए पीएम केयर्स फण्ड में एनटीपीकी ने 250 करोड़ रूपये का अनुदान दिया है, जबकि कर्मचारियों के एक दिन का वेतन 7.5 करोड़, चिकित्सकीय सहायता के रूप में लगभग 11 करोड़ की राशि की सहायता दी गई है.
सम्मलेन का आरंभ में एचआर प्रमुख विलसन अब्राहम ने स्वागत सम्भाष्ण देते हुए कोरोना से मुकाबले में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. बैठक में महाप्रबंधक ओ एंड एम एस सुन्दरम कोदांडपानी, परियोजना महाप्रबंधक कामेश्वर झा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अंत में मानव संसाधन अवर महाप्रबंधक रोहित पाल ने धन्यवाद दिया.